प्रिय विजय माल्या जी
ओ मानस के राजहंस !! लिख रहा हु पत्र तुम्हे समझाने को कही तुम ही न आजाना मुझे समझाने को।
किसी भी सेलिब्रिटी को यह मेरा पहला पत्र है। आशा है आप जहां भी होंगे कुशल होंगे। आपके यूँ अकस्मात् चले जाने से कई बातों के मायने बदल गए है। हमारे शहर से भी कई लोग आपकी तरह पैसा लेकर गायब हुए है। अब तक उन्हें उनके नाम से ही जाना जाता था। परन्तु आपने उन्हें अपना नाम दे दिया। अब उन्हें आपके नाम से जाना जाता है कि फंला विजय माल्या हो गया। आपको एक न एक दिन जाना ही था। शेयर बाजार की अच्छी समझ रखने वाले मेरे एक मित्र को अक्सर ताज्जुब होता था कि आखिर ये आदमी पहाड़ जैसा कर्ज लेकर कितने दिन गुलछर्रे उड़ाएगा ? क्योंकि आपकी कंपनियों के शेयर रसातल पर जाए जा रहे थे। उसने भी आपकी एयर लाइन्स के दो हजार शेयर महंगे दाम पर खरीद रखे थे। अब आजकल वह आपके बारे में वे शब्द इस्तेमाल करता है जिन्हे सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने प्रतिबंधित कर बीप बीप का उपयोग करने का फरमान जारी किया हुआ है। बुरा मत मानियेगा।
कल ही में आपके बारे में ' गूगल ' कर रहा था। आपने देश के लिए कुछ अच्छे काम भी किये है। आप देश की धरोहर विलायत से वापस लाये है। टीपू सुलतान की तलवार और पूज्य बापू का चोरी गया चश्मा आप निलामी में खरीद कर वापस भारत लाये। इस बात के लिए सारा देश आपका अहसानमंद है। आप अगर एक बार बापू के चश्मे से झाँक कर देख लेते तो शायद आपका जीवन बदल गया होता। लोग तो ' गांधी ' सरनेम लगाने से तर गए है। खैर छोड़िये !! जो हो न सका उसका क्या रंज।
भारत सरकार आपको मुस्तैदी से खोज रही है। ठीक वैसे ही जैसे एक समय ललित मोदी को खोज रही थी। मुझे उम्मीद है आप कभी पकडे नहीं जायेंगे क्योंकि जो लोग अपने को ' देश का चौकीदार ' कहकर सत्ता में आये थे , अब उनकी प्राथमिकताए बदल गई है। लोग आपके बारे में अभी भी बाते कर रहे है। करने दीजिये। इस अवाम के पास भरपूर वक्त है गप्पे मारने का। विषय भी इतने है कि कोई बोर नहीं होता। राजनीती , फिल्म , पाकिस्तान , क्रिकेट , असहिषुणता , देशभक्ति , भारत माता , सनी लियोनी , आदि इत्यादि।
अब आप बगैर ' नाथ मोरे ' के हो गए है। लिहाजा अपने स्वास्थ का ध्यान रखिये। हमारे पैसे को जिसे आप अपना समझ कर ले गए है , दबा छुपा कर खर्च कीजिये। चौबीस घंटे चलने वाले समाचार चैनल इस तरह की शान शौकत पर बहुत हाय तौबा मचाते है।
इस पत्र का जवाब देना जरुरी नहीं है। रेखा भाभी को नमस्ते कहिये।
आपका
रजनीश जैन