इस बरस मात्र तिरसठ देशों ने अपनी फिल्मे ओस्कर के लिए भेजी थी . भारत की और से मलयालम फिल्म ''अबू , सन ऑफ़ अडम'' भेजी गई थी परन्तु उसके लिए भारत की और से कोई प्रयास नहीं किये गए . इसलिए यह फिल्म चर्चा में भी नहीं आई और न हीं नामांकन प्राप्त कर सकी . चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता बेमिसाल है . इसका सबसे सुन्दर उदाहरण इरानी फिल्म '' सेपरेशन '' का ओस्कर जीतना है. राजनेतिक स्तर पर अमेरिका और इरान के बीच परमाणु मसले पर तलवार खींची हुई है . ऐसे में दुश्मन देश की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ चुनना अकादमी के निष्पक्ष सोच को रेखांकित करता है. प्रतियोगी देश अपनी फिल्मो के लिए जबरदस्त लोबिंग करते है . इसका भी बस इतना फायदा होता है कि चयन समिति के सदस्यों को फिल्म और कथानक की विस्तार से जानकारी हो जाती है . फिर भी उस फिल्म को वोटिंग से तो गुजरना ही पड़ता है. हमारे देश के लिए बस एक मात्र उपलब्धि इस बार उधोगपति अनिल अम्बानी का रेड कारपेट पर चलना था . अनिल चूँकि स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी ड्रीम वर्ल्ड के साझेदार है और ड्रीम वर्ल्ड की तीन फिल्मों को ग्यारह नामांकन मिले थे लिहाजा किसी भारतीय शक्ल को कोडक थियेटर में देखना लाजमी था . ( इस कंपनी की बनाई एक फिल्म -'' हेल्प'' के लिए सहायक अभिनेत्री का ओस्कर मिला है )
सोने के पत्रे में ढली साढे तीन किलो की इस ओस्कर प्रतिमा का अपना जादू है और इसके समारोह की भी अपनी एक शेली है . समारोह में भाग लेने वाले पुरुषों को जेकेट पहनना अनिवार्य है . अगर आप टेक्सिदो पहन कर आते है तो यह आपकी शान के साथ आपकी हेसियत भी जाहिर करता है . महिलाओं के लिए गाउन पहनना अनिवार्य है . इसी तरह के दिशा निर्देश बोल चाल की भाषा के लिए भी तय है .
बढिया जानकारी।
ReplyDelete"Adbhut"
ReplyDeleteरजनीश जी,
ReplyDeleteआपका ब्लॉग बड़ा ही दिलचस्प है और उसे पढ़ना बहुत अच्छा लगता है.
भारत एक खोज के बारे में आपकी टिप्पणी बहुत सकारात्मक है. ...डर तो बिकता ही आ रहा है.
शुभकामनाएं.
प्रकाश हिन्दुस्तानी
रजनीश जी ....बहुत बढ़िया ब्लॉग है आपका ..अच्छी जानकारी साँझा करने के लिये शुक्रिया .....
ReplyDeleteये लेख शानदार है ....अंत में जो प्रश्न आपने उठाएँ है वे महत्वपूर्ण है और इनका जवाब ढूढने का यही वक्त है ....
अमि'अज़ीम' has left a new comment on your post "उनका ओस्कर और हम !!":