अमिताभ बच्चन इस समय अपनी पेट की सर्जरी को लेकर बम्बई के एक पञ्च सितारा अस्पताल में इलाज करा रहे है . और हमेशा की तरह उनकी दुगनी ताकत से लोटने की 'प्रतीक्षा. में ही नहीं वरन देश भर में बाट जोही जा रही है . यह बात में केवल उनके प्रशंशक की हेसियत से नहीं कह रहा हूँ , वरन इतिहास गवाह है कि हर मुश्किल दौर के बाद उन्होंने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है
फिर चाहे उनका सर्वकालिक प्रसिद्ध'कुली' वाला एक्सीडेंट रहा हो या गांधी परिवार से दूरियाँ बढाने वाला बोफोर्स रहा हो . या अर्श से फर्श पर लाने वाली विश्व सुन्दरी प्रतयोगिता हो. एक समय मीडिया से दुरी बनाने वाले अमिताभ आज स्वयं 'मीडिया' होगये है . पिछले तीन सालों से उनका ब्लॉग किसी राष्ट्रीय अखबार कि तरह पंद्रह से बीस लाख लोगों द्वारा रोजाना पढ़ा जा रहा है. यही हाल उनके ट्विटर अकाउंट का है . इस समय दुनिया भर में तक़रीबन बीस लाख लोग उन्हें ट्विटर पर फालो कर रहे है . आंकड़े बता रहे है कि गुजरात में पर्यटन को बढावा देने वाला उनका विज्ञापन भारत सरकार के ' अतुलनीय इंडिया ' को पीछे छोड़ चूका है . कभी ''आकाश वाणी '' से नकारी उनकी आवाज को आज ' शगुन ' की तरह सम्मान दिया जा रहा है . खबर है की मलयालम की सुपर हिट मोहनलाल अभिनीत'' प्राणायाम '' फिल्म के हिंदी रिमेक के लिए उन्हें अस्पताल में ही अनुबंधित किया गया है .
फिर चाहे उनका सर्वकालिक प्रसिद्ध'कुली' वाला एक्सीडेंट रहा हो या गांधी परिवार से दूरियाँ बढाने वाला बोफोर्स रहा हो . या अर्श से फर्श पर लाने वाली विश्व सुन्दरी प्रतयोगिता हो. एक समय मीडिया से दुरी बनाने वाले अमिताभ आज स्वयं 'मीडिया' होगये है . पिछले तीन सालों से उनका ब्लॉग किसी राष्ट्रीय अखबार कि तरह पंद्रह से बीस लाख लोगों द्वारा रोजाना पढ़ा जा रहा है. यही हाल उनके ट्विटर अकाउंट का है . इस समय दुनिया भर में तक़रीबन बीस लाख लोग उन्हें ट्विटर पर फालो कर रहे है . आंकड़े बता रहे है कि गुजरात में पर्यटन को बढावा देने वाला उनका विज्ञापन भारत सरकार के ' अतुलनीय इंडिया ' को पीछे छोड़ चूका है . कभी ''आकाश वाणी '' से नकारी उनकी आवाज को आज ' शगुन ' की तरह सम्मान दिया जा रहा है . खबर है की मलयालम की सुपर हिट मोहनलाल अभिनीत'' प्राणायाम '' फिल्म के हिंदी रिमेक के लिए उन्हें अस्पताल में ही अनुबंधित किया गया है .
अमिताभ यानि भूता न भविष्यति।
ReplyDeleteउनकी कीर्ति हमेशा बरकरार रहे.... यही दुआएं
।
janaab, Amitabh nam hi us shakhsiyat ka jiski ABHA AMIT ho..
ReplyDeleteउनके शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना..
ReplyDelete"Amitabh" Ka Hindi Matlab "Wo Aag Jo Kabhi Na Bujhe"
ReplyDelete