Friday, November 11, 2011

Iconic movie sholay


छतीस बरसों से सुर्ख़ियों  में रही फिल्म '' शोले '' सन 2012  में एक बार फिर परदे का मुह देखेगी .  इस बार यह नए अवतार में होगी . कल्पना कीजिये , गब्बर ठाकुर से कहेगा ' यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर ' और अगले ही पल आपकी आँखों के एकदम नजदीक तलवार लहरेगी और आपको महसूस होगा की खून के छीटे आपके चहरे पर भी आजायेंगे और आप झटके से अपना चेहरा बचाने के लिए अपने हाथों को सामने ले आयेंगे . या फिर महबूबा , महबूबा गाते हुए हेलन आपके नजदीक आजायेगी . शोले 3 - डी में बदली जा रही है . यह चमत्कार करने जारही है प्रोडूसर डायरेक्टर केतन मेहता की कंपनी माया डिजिटल स्टूडियो . केतन मेहता के लिए यह प्रोजेक्ट आसान नहीं रहा है. पिछले एक बरस से फिल्म पर काम चल रहा है . यह काम शुरू हुआ था तब स्टीवन स्पीलबर्ग ख़ास तौर पर मुंबई आये थे और केतन मेहता की कम्पनी के काम से खासे प्रभावित भी हुए थे . विदित हो की स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी ड्रीम वल्ड और अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस बिग के बीच फिल्म निर्माण को लेकर बड़ा समझोता हुआ है .
अभी तक भारत में 3  -डी फिल्मों को छापर फाड़ सफलता नहीं मिली है . हांलाकि भारत की पहली 3  -डी फिल्म छोटा चेतन जरुर सफल रही थी परन्तु वह दौर तकनीक की शुरुआत का था और इस तरह के सुविधाजनक सिनेमा घर भी न के बराबर थे.  अब जबकि 3  -डी का जादू टेलीविजन तक आगया है तब आप इस तकनीक के चमत्कारिक परिणामो की उम्मीद कर सकते हो . स्वयं स्टीवन स्पीलबर्ग की ताजा फिल्म ''एडवेंचर ऑफ़ टिनटिन'' 3  -डी में धूम मचा रही है .
शोले की नए अवतार में सफलता भारत में फिल्मों के नए रूप को स्थापित कर लुभावना स्वरुप दे देगी . 

1 comment:

  1. वाह! मजा आ जाएगा....
    अब बस है तो इंतजार.... इंतजार... इंतजार

    ReplyDelete

दिस इस नॉट अ पोलिटिकल पोस्ट

शेयर बाजार की उथल पुथल में सबसे ज्यादा नुकसान अपने  मुकेश सेठ को हुआ है। अरबपतियों की फेहरिस्त में अब वे इक्कीसवे नंबर पर चले गए है। यद्ध...