Sunday, October 23, 2011

डर बिकता है !!

बिलकुल  सही है. डर खूब बिकता है. हाल ही में अमरीका में रिलीज हुई 'परानोर्मल एक्टिविटी 3 ' ने बॉक्स ऑफिस पर अकूत धन बरसा दिया है  . महज एक हफ्ते में फिल्म ने पचास मिलियन डॉलर की कमाई कर दी है, जबकि फिल्म की लागत मात्र पांच मिलियन डॉलर रही है . अंग्रेजी डरावनी  फिल्मों के  दर्शकों  को विदित होगा कि इस फिल्म के पहले की दोनों फिल्मों क्रमश : परानोर्मल एक्टिविटी 2 , व ''परानोर्मल एक्टिविटी''  (2009)ने भी निर्माता को सोने की खान पर ले जाकर खड़ा कर दिया था .  पहली फिल्म'परानोर्मल एक्टिविटी' के निर्माता और निर्देशक गुमनाम से थे और फिल्म की कास्ट भी अनजान सी थी, मात्र पंद्रह हजार डॉलर में बनी फिल्म ने 193 करोड़ का व्यवसाय किया था . बावीस रातों में घटित घटना क्रम को घर में लगे सी. सी . टी वी . केमरे से दर्ज किया गया था . कहानी कई बार दोहराई हुई थी . पति पत्नी नए मकान में शिफ्ट होते है और पत्नी चाहती की मकान को शुद्ध किया जाए परन्तु पति को इन बातों में विशवास नहीं है . वह उस बुरी आत्मा के खिलाफ बोल -बोल कर आत्मा को क्रोधित कर देता है . आत्मा पत्नी की काया में प्रवेश कर पति को मार देती है और पत्नी को पुलिस . चूँकि कहानी कहने का अंदाज निराला था और दर्शकों को पहली बार केमरे के बजाए सी. सी . टी वी से कहानी सुनाई गई थी, सो दर्शकों का प्रतिसाद तो मिलना ही था . इस फिल्म ने डर के नए प्रतिमान खड़े किये थे . पूरी फिल्म में आत्मा ने कोई डरावनी शक्ल नहीं दिखाई . कमरे में लगे झूमर को हिला कर या फिर खुले दरवाजे को दिवार से टिका देने के अलावा उसने कोई बड़ा काम नहीं किया . और तो और दिल हिला देने वाला संगीत भी इस फिल्म से नदारद था. जेसा की होता आया है , पहले इस फिल्म को एक फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया फिर सकारात्मक प्रतिक्रिया आने के बाद थोड़े बहुत सिनेमा घरों में रिलीज किया गया . उडती चिड़िया के पर गिन लेने वाले खांट स्टूडियो मालिकों ने जब इस फिल्म को देखा तो उन्हें इसमें सम्भावना दिखी. मशहूर 'पेरामाउंट पिक्चर्स ' और स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी' ड्रीम वर्ल्ड' ने इसके अधिकार खरीद कर पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया . 

फिल्म की सफलता आज इतिहास का हिस्सा है. और एक ही कथानक पर लगातार तीन फिल्मों का हिट हो जाना बेमिसाल है .

1 comment:

  1. बढिया जानकारी।
    सच में डर बिकता है.....
    वैसे जिस फिल्‍म का जिक्र आपने किया उसे नहीं देख पाया हूं पर अब तीनों भाग देखने की इच्‍छा है।
    आभार.....

    ReplyDelete

दिस इस नॉट अ पोलिटिकल पोस्ट

शेयर बाजार की उथल पुथल में सबसे ज्यादा नुकसान अपने  मुकेश सेठ को हुआ है। अरबपतियों की फेहरिस्त में अब वे इक्कीसवे नंबर पर चले गए है। यद्ध...