
किशोर की गायकी को सबसे पहले अनुभवी संगीतकार खेमचंद प्रकाश ने पहचाना था या कह सकते है निखारा था। उन्होंने ही किशोर को उनके जीवन का पहला गीत ' जगमग जगमग करता निकला चाँद पूनम का प्यारा ( जिद्दी 1948 ) दिया था। आज इस गीत को सुनते हुए कोई भी यह अंदाजा लगा सकता है कि सहगल उनके मिजाज पर किस हद तक हावी थे। 1931 में जर्मन फिल्म मेकर फ्रैंक ओस्टेन द्वारा निर्देशित अशोक कुमार और देविका रानी अभिनीत ' जीवन नैय्या ' के लिए अशोक कुमार ने गाया था ' कोई हमदम ना रहा कोई सहारा ना रहा , हम किसी के ना रहे कोई हमारा ना रहा ' यह गीत किशोर कुमार को बचपन से ही बहुत पसंद था। चूँकि यह गीत कठिन श्रेणी का था , इसमें चौदह मात्राए थी -संगीत के लिहाज से दुरूह परन्तु एक महीने घर पर रियाज करते हुए किशोर ने इसे ' झुमरू '(1961 ) में कुछ इस तरह गाया कि आज साठ वर्ष बाद भी इसकीताजगी और उदासी बरकरार है।
कभी कभी लगता है कि किशोर कुमार को पिता पुत्र बर्मन का साथ नहीं मिला होता तो क्या होता ? खेमचंद प्रकाश ने किशोर की प्रतिभा को पहचाना था लेकिन उन्हे ऊंचाई पर बैठाया सचिन देव बर्मन ने। आराधना (1969 ) राजेश खन्ना के लिए लॉन्चिंग पैड मानी जाती है तो उतनी ही किशोर कुमार के लिए भी महत्वपूर्ण रही है। ' रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना ' या ' मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू ' ऐसे गीत है जो आसानी से बिसारे नहीं जा सकते। किशोर के टैलेंट पर जितना भरोसा एस डी को था उतना ही उनके पुत्र राहुल ( आर डी ) को भी था। आर डी ने किशोर से उन लोगों के लिए भी गवा दिया जिन पर मोहम्मद रफ़ी की आवाज सूट करती थी। धर्मेंद्र ( दो चोर , ब्लैकमेल ) संजीव कुमार ( सीता और गीता , अनामिका ) शशि कपूर ( आ गले लग जा ) जीतेन्द्र ( कारवां , परिचय , जैसे को तैसा ) यही नहीं नए नवेले रणधीर कपूर , नविन निश्चल , विजय अरोरा , विनोद मेहरा , अमिताभ बच्चन , राकेश रोशन आदि भी किशोर के गीतों पर होंठ हिलाते नजर आये।
अपनी आवाज को नायक के हिसाब से ' मोल्ड ' करने का हुनर किशोर का नैसर्गिक गुण था। कई बार उन्हें सनकी और तुनकमिजाजी समझा गया परन्तु उनके अंदर पसरी गहरी गंभीरता को कम ही लोगों ने नोटिस किया। उनकी निर्देशित ' दूर गगन की छाँव में ' (1964 ) उनकी मूडी और सनकी छवि के मिथक को ध्वस्त कर देती है। जो लोग मानते है कि किशोर सिर्फ प्रदर्शनकारी गानो की वजह से ही याद किये जायेगे तो इस धारणा को तोड़ने के लिए भी पर्याप्त गीत मौजूद है। शुरूआती गीत ' मेरी नीदों में तुम मेरे ख़्वाबों में तुम (नया अंदाज 1956 ) से लेकर ' जीवन से भरी तेरी आँखे ' (सफर 1970 ) और ' बड़ी सूनी सूनी है जिंदगी '( मिली 1975 ) जैसे मधुर मद्धम आवाज से सजे गीत सदियों तक सुधि श्रोताओ के लिए मरहम का काम करते रहेंगे।
रोचक पोस्ट !
ReplyDelete