एक काल्पनिक द्रश्य हकीकत में बदल गया। ऐसा कम ही होता है। जैसा इस बार हुआ शायद पहले कभी घटित नहीं हुआ हो। हॉलीवुड एक्टर टॉम हेंक की कई यादगार फिल्मों में से एक Forest Gump (1994 ) का एक द्रश्य 22 नवंबर 2016 को सजीव हो उठा। इस फिल्म में टॉम ( स्क्रीन नाम -फारेस्ट गंप ) वियतनाम युद्ध से लौटते है और प्रेसिडेंट जॉनसन 'व्हाइट हाउस ' में उन्हें हीरो का सम्मान देकर मैडल पहनाते है।
22 नवंबर को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 21 अमेरिकियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान '' प्रेसिडेंटशियल मैडल ऑफ़ फ्रीडम ''से नवाजा। इन लोगों में बिल गेट्स , माइकेल जॉर्डन,रोबर्ट डी नीरो , और एलेन डी जेनेरेस के साथ टॉम हेंक भी थे।
ये दो फोटो वास्तविक और आभासी दुनिया का अंतर मिटा देते है।
फिल्मे फंतासियां रचती है , फिल्मे शायद भविष्यवाणियां भी करती है !!
22 नवंबर को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 21 अमेरिकियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान '' प्रेसिडेंटशियल मैडल ऑफ़ फ्रीडम ''से नवाजा। इन लोगों में बिल गेट्स , माइकेल जॉर्डन,रोबर्ट डी नीरो , और एलेन डी जेनेरेस के साथ टॉम हेंक भी थे।
ये दो फोटो वास्तविक और आभासी दुनिया का अंतर मिटा देते है।
फिल्मे फंतासियां रचती है , फिल्मे शायद भविष्यवाणियां भी करती है !!