Saturday, February 15, 2014

मखमली आवाज पर डाक टिकट

अख़बार एक बार फिर से जगजीत सिंह के फ़ोटो से भरे है।  एक बरस हो गया है उन्हें अंतिम यात्रा पर निकले हुए।  उनके जाने का अहसास अचानक से सामने आगया।  बिमारी और हफ्ते भर की नीम बेहोंशी ने उन्हें आँख झपकाने का मौका नहीं दिया था ।  अगर जगजीत न जाते तो उस बरस देश के साठ  शहरों में साठ राते जगजीत की मखमली आवाज की गवाह होने वाली थी। इस बार मौका था उनकी याद में जारी होने वाले डाक टिकिट का।  प्रधान मंत्री के साथ अकेली चित्रा सिंह  को जगजीत की तस्वीर थामे देखना , जगजीत ने कभी सोंचा न होगा।
युवा पुत्र की असमय मृत्यु और उसके बाद आया उनका एल्बम'' सम वन सम वेयर '' आज तक फिजाओ में घूम रहा है।
अपने अस्तित्व का संकट झेल रहा डाक तार विभाग जगजीत के बहाने अपने आप को सम्मानित कर रहा है।  अपने अस्सी अलबमों से जगजीत तो कब के अमर हो चुके है।

वक्त रहता नहीं कही रूककर उसकी आदत भी आदमी सी है...........  

No comments:

Post a Comment

दिस इस नॉट अ पोलिटिकल पोस्ट

शेयर बाजार की उथल पुथल में सबसे ज्यादा नुकसान अपने  मुकेश सेठ को हुआ है। अरबपतियों की फेहरिस्त में अब वे इक्कीसवे नंबर पर चले गए है। यद्ध...