समय एक सा नहीं रहता। जगजीत सिंह ने कहा भी है '' इसकी आदत आदमी सी है''। जो राहुल निर्भया के हदसे के वक्त नदारद थे अब गरज रहे है। जमीन के बहाने देश भर में राजनीति हो रही है। दुसरो को घेरने वाले केजरीवाल और दिग्विजय सिंह खुद घिर गए है। समय की बिसात पर जिंदगी शतरंज की चाल की तरह व्यवहार करा देती है .
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस श्रंखला की सातवी फिल्म भारत में 2800 प्रिंट के साथ 100 करोड़ कमाने वाली पहली विदेशी फिल्म बन गई है . अविश्वश्नीय कथानक और दृश्यों से भरी इस फिल्म की सफलता में एक भावनात्मक पहलु भी है - इसके चिर परिचित नायक पॉल वाकर की असमय मृत्यु। इस सफलता से झूम उठे निर्माता विन डीजल ने अगली फिल्म की रिलीज़ डेट अभी से घोषित करदी है , जो की 14 फरवरी 2017 है।
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस श्रंखला की सातवी फिल्म भारत में 2800 प्रिंट के साथ 100 करोड़ कमाने वाली पहली विदेशी फिल्म बन गई है . अविश्वश्नीय कथानक और दृश्यों से भरी इस फिल्म की सफलता में एक भावनात्मक पहलु भी है - इसके चिर परिचित नायक पॉल वाकर की असमय मृत्यु। इस सफलता से झूम उठे निर्माता विन डीजल ने अगली फिल्म की रिलीज़ डेट अभी से घोषित करदी है , जो की 14 फरवरी 2017 है।