

इस फिल्म के लेखक , निर्माता , और निर्देशक - सब कुछ जेमी युवास ही थे। जेमी एक एक प्रकृति वादी और जीव विज्ञानी भी थे। अपने जीवन की शुरुआत में उन्होंने जीव वैज्ञानिक के रूप में काम किया था। यही वजह है कि कालाहारी का मरुस्थल उनकी फिल्म में जीवंत हो उठा है।
कोका कोला की एक खाली बोतल , प्रकृति , और मासूम से वनवासी को लेकर जेमी ने हंसी का ऐसा तूफ़ान खड़ा किया है जो वर्षों बाद भी आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है।
फिल्म की कहानी आरम्भ होती है कालाहारी के ऊपर उड़ते विमान से फेंकी गयी कोक की खाली बोतल से। कालाहारी में रहने वालों के लिए यह आधुनिक जीवन की पहली वस्तु है। वे इसे भगवान का उपहार मानने लगते है। धीरे धीरे कबीले का हर सदस्य बोतल को अपने पास रखना चाहता है। विवाद बढ़ता देख बोतल को वापस भगवान को लौटाने का निश्चय किया जाता है। यह काम सौपा जाता है 'झी ' नाम के व्यक्ति को। झी निकल पड़ता है भगवान की तलाश में।
एक हैरान परेशान जीव विज्ञानी ( ऐन्ड्रू स्टाइन ) अपने अनुसंधान के लिए जंगल में डेरा डाले हुए है। बोत्स्वाना से एक युवा स्कूल टीचर गाँव में पढ़ाने आरही है। आतंकवादियों का एक दल संसद पर हमला कर जंगल में छिपा हुआ है। भगवान की खोज में निकला झी इन सभी के रास्ते में आता रहता है। जेमी ने फिल्म के हर दृश्य को मेहनत से रचा है। आप जरा सी नजरे घुमाते है और ठठाकर हसने का एक कारण खो देते है . एक जीप है जो रोकने पर नहीं रूकती और कभी पेड़ पर लटक जाती है। गेंडे को जलती आग पसंद नहीं। ऐन्ड्रू कभी स्कूल टीचर को अपने मन की बात नहीं कह पाता। आतंकवादियों के दल में दो लोग हमेशा ताश खेलते रहते है , पुलिस की गोलीबारी के दौरान भी पत्ते उनके हाथ में ही रहते है। इस तरह के ढेरों प्रसंग है जो आपको बांधे रखते है।
अफ्रीकन अंग्रेजी में बनी इस फिल्म को दुनिया की हरेक भाषा में डब किया गया है। पांच मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने पाँचों महाद्वीपों के अधिकाँश देशों में दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया । इस फिल्म के सह नायक एंड्रू स्टाइन ने फिल्म ' गांधी ' में भी छोटी सी भूमिका अदा की थी। फिल्म के नायक झी की भूमिका नाइजीरिया के ग्रामीण निक्साउ ने निभाई थी। वे सारी उम्र अनपढ़ रहे और कभी बीस की संख्या से अधिक गिनना नहीं सीख पाये।
अमरीका में इस फिल्म की रिलीज के पूर्व 'न्यूयॉर्क टाइम्स 'और ' वाशिंगटन पोस्ट ' जैसे अखबारों ने अपनी समीक्षा में इस फिल्म को बकवास बताया था। परन्तु बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों ने सभी की बोलती बंद कर दी थी .
इस फिल्म को बार बार देखे । इसे न देखकर आप बहुत कुछ खो देंगे।
ऐसी फ़िल्म बनाने कि कल्पना तक करना यहा मना है,समीक्षा पढ़ कर तो लगता है देखनी ही पड़ेगी....
ReplyDeleteदेखी हुई है। इसका पार्ट टू भी बना है शायद!
ReplyDeleteReferences - Paul, B., n.d. Tribulus Terrestries Testosterone: Benefits, Dosage & Side Effects! [WWW Document]. Testosteroneofficial.com ie. Testosterone Official. URL https://testosteroneofficial.com/research/tribulus-terrestries/(accessed 11.25.18).
ReplyDelete